कसरावद कुशवाह धर्मशाला में हुआ आयोजन : कुशवाह समाज परिचय सम्मेलन

admin

Sun, Dec 22, 2024

खरगोन - क्षत्रिय कुशवाह समाज जिला संगठन एवं जिला खरगोन, धार,बड़वानी के तत्वाधान में प्रभाग संगठन एवं युवा संगठन प्रभाग कसरावद के सहयोग से युवक-युवती परिचय सम्मेलन में दिखी भारतीय संस्कृति और हिंदू एकता की झलक, देखने को मिली कुश संगम स्मारिका का किया । युवक-युवती परिचय सम्मेलन रविवार को ग्राम इकाई कसरावद कुशवाह धर्मशाला पर आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी बलराम कुशवाह ने बताया की संभाग स्तर से 300 से अधिक युवक-युवतीयों ने मंच से परिचय दिया। 5 रिश्ते तय हुए, तकरीबन 50 रिश्तों पर चर्चा चली समाज के जिलाध्यक्ष रमेशचंद्र कुशवाह, अध्यक्ष और कार्यक्रम प्रभारी अभिषेक कुशवाह ने बताया कि कुशवाह समाज परिचय सम्मेलन में भारतीय संस्कृति और हिंदू व समाज की एकता की झलक दिखी। सम्मेलन में आन वाले युवक युवती और समाज जनों को तिलक लगाकर सम्मान किया सम्मेलन का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलन करके वेद मंत्रों के बीच किया। कुश संगम स्मारिका का विमोचन हुआ, स्मारिका में सभी युवक युवतियों की जानकारी प्रकाशित की गई। युवक- युवतियों ने मंच पर आकर शिक्षा के साथ पारिवारिक स्थिति की जानकारी भी साझा की। मंच पर परिचय देने के बाद युवक - युवतियों के परिजनों ने आपस में चर्चा की। शाम 6 बजे तक 5 रिश्ते तय हुए और तकरीबन 50 से ज्यादा रिश्तों पर चर्चा चली। सम्मेलन सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चला। सम्मेलन में तय हुए रिश्तों को सामूहिक विवाह में विशेष पुरस्कार से सम्मानित करेंगे।, समाज के बड़े बुजुर्ग पहले लोगों के वैवाहिक रिश्ते तय किया करते थे। उनके द्वारा बताए गए रिश्तों को प्रत्येक समाज का व्यक्ति मानता था। लेकिन आज जमाना बदल चुका है। आज हर युवक व युवती चाहती है उसका जीवन साथी उसकी पंसद का हो। पंसद का जीवन साथी मिले, इसका सबसे सशक्त माध्यम आज युवक युवती परिचय सम्मेलन है।यहविधायक प्रतिनिधि राजेंद्र यादव पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका ने मुख्य अतिथि बतौर कही।प्रदेश अध्यक्ष भगत सिंह कुशवाह ने कहा कि इसमें मैं सभी युवक युवतियों से कहूंगा कि वह अपना परिचय अच्छे तरीके से दें। जिला अध्यक्ष जनपद पंचायत प्रति निधि बंटी तंवर, पार्षद प्रतिनिधि शुभम कुशवाह सहित अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए अंचल सहित विभिन्न जिलों से लोग शामिल हुए थे।कार्यक्रम का संचालन अध्यापक द्वय कैलाश कुशवाह, बाबूलाल कुशवाह ने किया कार्यक्रम मे नगर अध्यक्ष अमित कुशवाह, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण कुशवाह घनश्याम कुशवाह जामली, प्रवीण कुशवाह ठंगाव, सदाशिव कुशवाह कसरावद सुनील कुशवाह, संदीप कुशवाह, अक्कू सौरभ,कुशवाह, निकेश कुशवाह,प्रभाग अध्यक्ष विकास कुशवाह आदि स्वजातीय बंधु बड़ी संख्या मे उपस्थित थे आभार अमित कुशवाह ने माना.

विज्ञापन

जरूरी खबरें