पालीवाल समाज इंदौर का अनुकरणीय कदम : 700 मरीजों को भोजन कराया

admin

Mon, Dec 30, 2024

खरगोन - पालीवाल महाजन समाज इंदौर के युवाओं द्वारा इंदौर के एम वाय हॉस्पिटल में मरीजों को भोजन वितरित किया गया।जहां मरीज अपना उपचार करने के लिए जाते हैं वहीं कई मरीज वहां पर ऐसे भी रहते हैं जिनके पास खाने-पीने एवं दवाई के लिए पैसे उपलब्ध नहीं रहते जिसको लेकर कई समितियां द्वारा ऐसे मरीजों एवं ऐसे व्यक्तियों की मदद की जा रही है !इंदौर शहर के पालीवाल महाजन समाज युवा मंडल के सभी युवा साथियों के सहयोग से एम वाय हॉस्पिटल में 700 मरीजों को भोजन वितरित किया गया , पालीवाल समाज इंदौर युवा मंडल निरंतर ऐसे कार्यक्रम राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप जी कानूनगो के मार्गदर्कशअन में करता रहता है ! जिससे गरीब व्यक्तियों की मदद हो सके ! पालीवाल समाज के सभी युवाओं द्वारा अध्यक्ष सुजीत पालीवाल के नेतृत्व में मरीजों को खाना वितरित किया गया अध्यक्ष सुजीत पालीवाल जी का कहना है कि उनके द्वारा किसी भी गरीब व्यक्ति के सहयोग के लिए पालीवाल समाज के सभी युवा वहां पर निरंतर रूप से उपस्थित रहेंगे और जितना हो सकेगा उतना सहयोग करेंगे । इस अवसर पर युवा साथी नितेश पालीवाल, मनीष पालीवाल,गोपी पालीवाल,अजय पालीवाल,प्रकाश पालीवाल,अर्जुन गुप्ता ,विशाल पालीवाल,दीपक पालीवाल,ऋषि पालीवाल,मयूर पालीवाल,राहुल पालीवाल द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। निशु दुबे की रिपोर्ट !

विज्ञापन

जरूरी खबरें