सीहोर में होगा आयोजन : शैलीशालेय राज्य स्तरीय रोप स्कीपिंग प्रतियोगिता के लिए दल रवाना सीहोर में 18 से 21 दिसंबर तक आयोजित होने वाली शालेय राज

admin

Wed, Dec 18, 2024

शालेय राज्य स्तरीय रोप स्कीपिंग प्रतियोगिता के लिए दल रवाना

खरगोन - सीहोर में 18 से 21 दिसंबर तक आयोजित होने वाली शालेय राज्य रोप स्पीकिंग प्रतियोगिता के लिए जनजातीय कार्य विभाग के आदर्श आवासीय विद्यालय खरगोन के 12 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता के लिए 17 दिसंबर को 07वीं के सुनील सुखलाल, कक्षा 08वीं के राजकुमार प्रकाश, यशवर्धन अशोक, पीयूष अनार सिंह, हितेश मगन, अनिरुद्ध रमेश, राहुल सीताराम, निलेश मुकेश, कक्षा 9वी के योगेश रविंद्र, कुणाल महेंद्र, कक्षा 10वीं के दीपक अनार सिंह एवं प्रदीप नोटा, कोच जितेंद्र भावसार के साथ रवाना हुए हैं।

इस उपलब्धि पर जनजाति कार्य विभाग के सहायक आयुक्त श्री प्रशांत आर्य, जिला क्रीड़ा आधिकारी श्री अश्विन गुप्ता ,संस्था के प्राचार्य श्री आलोक श्रीवास्तव, जिले के कोच श्री योगेश वॉघ, संस्था के राजेंद्र मंडलोई, अखिलेश मंडलोई, राकेश भालसे, प्रमोद मकासरे, रितेश शुक्ला, सूर्य प्रकाश रानी, रितेश कर्मा, गजेंद्र सोनी मनोज पाटीदार, महेश चौहान, राम किशन बघेला, दिलीप मंडलोई, किशोर आवासे, शशिकांत भालेराव, विनोद सावले, किरण पटेल, माधुरी चौहान, दीपिका कानूनगो ने खिलाड़ी छात्रों को बधाई दी है।

विज्ञापन

जरूरी खबरें