मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक डायवर्शन रोड पर सतर्कता जागरूकता : सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया !

admin

Mon, Nov 4, 2024

खरगोन - मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक डायवर्शन रोड पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत ग्राम सभा का आयोजन माननीय क्षेत्रीय प्रबंधक श्री घनश्याम जी महाजन के मुख्य आतिथ्य और शाखा प्रबंधक सागर कटारिया की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ! कार्यक्रम में बैंक के ग्राहकों के विचार सुने गए जिसमे नगर के वरिष्ठ पत्रकार संतोष गुप्ता , कृषक बालकृष्ण पाटीदार , नेता श्री मनोज बारचे और ग्राहक श्री रवि महाजन कोरियर वालो ने अपने विचार व्यक्त किए ! क्षेत्रीय प्रबंधक श्री घनश्याम महाजन जी द्वारा नियमित ग्राहकों को प्रमाणपत्र दिए गए ! सत्यनिष्ठा की संस्कृति से ही राष्ट्र की समृद्धि होगी इस बात को कहते हुए श्री घनश्याम जी ने उपस्थित बैंक के सभी ग्राहकों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलवाई ! शाखा प्रबंधक श्री सागर कटारिया ने उपस्थित सभी ग्राहकों का आभार माना और बैंक की अच्छी सुविधाओं के लिए संकल्प लिया ! *चित्र में सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाते क्षेत्रीय प्रबंधक श्री घनश्याम महाजन और शाखा प्रबंधक श्री सागर कटारिया*

विज्ञापन

जरूरी खबरें