: 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता को बूथ पर नही घर से हो जाएगा मतदान !

खरगोन -
दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक की आयु के मतदाताओं से घर जाकर कराया गया मतदान711 मतदाताओं से मतदान कराने घर पहुंचे 51 मतदान दलभारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक की आयु के ऐसे मतदाता जो मतदान केन्द्र जाने में सक्षम नहीं है उन्हें घर पर ही डाकमत पत्र से मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। खरगोन जिले में ऐसे चिन्हित 711 मतदाताओं से मतदान कराने के लिए मतदान दल 08 मई को उनके घर पहुंचे और मतदान कराया।दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक की आयु के मतदाताओं से घर पर ही मतदान कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कर्मवीर शर्मा के मार्गदर्शन में खरगोन जिले में 51 मतदान दल बनाए गए हैं। जो मतदाता किसी कारण से 08 मई को घर पर नहीं मिल पाए हैं, उनसे मतदान कराने के लिए 09 मई को मतदान दल पुनः उनके घर पहुंचेगा।
विज्ञापन
