संतोष गुप्ता को बहुत अच्छी लेखनी सिखा गए ! : शत शत नमन श्री मोहनलाल जी मुंशी जी को
खरगोन - ये है खरगोन के स्वर्गीय श्री मोहनलाल जी मुंशी , अभी मेने फेसबुक पर इनके सुपुत्र श्री रमेश मुंशी जी की पोस्ट देखी ...
बंधुओ !
श्री मोहनलाल जी मुंशी जी स्वयं का अखबार धरपकड़ चलाते थे और मेरे अधिक नजदीक जब आए जब मेरे द्वारा नगर की नारी शक्ति को बचाने लिए एक तांत्रिक के विरुद्ध लंबी मुहीम चलाई , श्री मोहनलालजी मुंशी मेरे पथ प्रदर्शक बने और लड़ाई कैसे लड़ना इसके अनेक गुर मुझे सिखाए आज इन्हीं की कृपा से मैं खरगोन के सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन के विरुद्ध लड़ाई लड़ रहा हू जिसने पूरे जिले के गरीब , मजदूर , किसान और छोटे व्यापारियों का पैसा और जमीनें हड़प ली और तीस साल बाद उनका लाभ ओर जमीनें नहीं दे रहा है , भोपाल ई ओ डब्ल्यू में शिकायत दर्ज है किंतु सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन की पैसे की ताकत इतनी मजबूत है कि वह करोड़ो रुपया देकर अपने विरुद्ध एफ आई आर ही नहीं होने दे रहा है , पचास लाख रुपए लेकर प्रकाश स्मृति कम्पनी के पूर्व मेनेजर के घर पहुंच गया था आज सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन खरबों की जमीन का मालिक है , बंधुओ यह सब लिखने की ताकत के पीछे मेरे सर पर स्वर्गीय श्री मोहनलालजी मुंशी जी का हाथ है , आज उनकी पुण्यतिथि पर शत शत नमन ! संतोष न्यूज खरगोन !🙏🌹🌹
विज्ञापन